IPL 2020 RCB vs DC: Playoff में जगह के लिए Delhi और Bangalore के बीच होगी भिड़ंत | वनइंडिया हिंदी

2020-11-02 48

Delhi Capitals, from being one of the strongest contenders to make the IPL 2020 playoffs, now find themselves in a must-win scenario. The Shreyas Iyer-led unit are next scheduled to lock horns with the RCB on Monday, November 2 at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi.If DC win the game, they will make their way to the playoffs. If they don’t, they will have to depend on other results to go in their favour.

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का 55 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा, इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को जब दोनों एक दूसरे का सामना करेंगे तो उनकी निगाहें हार की लय तोड़कर अंकतालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने पर टिकी होंगी, दिल्ली और आरसीबी का मैच एक तरफ से क्वार्टर फाइनल जैसा बन गया है, दोनों टीमें लगातार हार से आहत हैं, दिल्ली ने को पिछले चार मैच लगातार हारे है, तो वहीं आरसीबी ने तीन मैच गंवाये हैं जिससे पता चलता है कि बेहद प्रतिस्पर्धी आईपीएल में चीजें किस तेजी से करवट बदलती हैं।

#IPL2020 #RCBvsDC #MatchPreview